तेलंगाना संगठन महामंत्री की माताजी के निधन पर बीकानेर देहात भाजपा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बीकानेर। भाजपा राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री एवं वर्तमान में भाजपा तेलंगाना के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की माताजी के निधन पर बीकानेर के भाजपा नेताओं ने उनके महुआ स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा बीकानेर देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ने बताया कि देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष सवाईसिंह तंवर, जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, भंवरदास स्वामी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।