अवैध खान रोकने गई टीम पर पत्थरबाजी
जयपुर। बजरी माफिया के वन विभाग की टीम पर पथराव करने का मामला सामने आया है। घटना कानोता थाना इलाके में ढूंढ नदी की है। इस पथराव में विभाग के 6 गार्ड घायल हो गए हैं। रेंजर पृथ्वीराज मीणा की ओर से थाने में केस दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
10 जून को सुबह साढ़े 9 बजे बस्सी के पास बाल्यावाला में सूचना मिली कि कुछ लोग नदी में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। सूचना मिलते ही रेंज टास्कफोर्स को मौके पर कार्रवाई करने के लिए रवाना किया गया। जैसे ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो बजरी माफिया मौके से भाग निकले।
जल्दबाजी में बदमाश अपने ट्रैक्टर वहीं छोड़ गए। विभाग की टीम ने उनके दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए। लेकिन, तीसरे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान लक्ष्मीनारायण मीणा पुत्र पोखरमल अपने आदमियों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों पर पथराव करने लगा।मीणा ने कहा कि आरोपियों ने वन विभाग के अधिकारियों की जान लेने के मकसद से पथराव किया। उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इसका फायदा उठाकर बजरी माफिया लक्ष्मी नारायण मीणा अपने ट्रैक्टर सहित जब्त अन्य ट्रैक्टरों को भी मौके से छुड़ा कर ले गया। कानोता थाना सीआई मुकेश ने बताया- रेंजर की तरफ से मिली शिकायत पर थाने में लक्ष्मी नारायण मीणा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदमाशों को पकडऩे के लिए इनके घरों पर दबिश दी जा रही है। पथराव के बाद ये लोग गांव से बाहर चले गए हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर वन विभाग की ओर से जब्त ट्रैक्टरों को भी रिकवर किया जाएगा।