हनीट्रेप में फंसे टीचर ने किया सुसाइड
छत्तरगढ़ में रहने वाले एक टीचर ने शुक्रवार को नहर में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि एक महिला टीचर और उसके परिजनों ने मिलकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और बाद में सात लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर बदनामी होने के डर से टीचर ने सुसाइड कर लिया।
पुलिस के अनुसार हीरालाल पुत्र जुगताराम मेघवाल यहां नई मंडी घड़साना में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर था। उसने शुक्रवार को अपने साले को फोन करके कहा कि उसका बैग और अन्य सामान नहर किनारे पड़ा है। इसमें एक डायरी भी है। वो यहां आकर ले जावें।
हीरालाल के परिजन इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 के पास पहुंचे तो वहां एक बैग मिला। एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला। नहर में खोजबीन करने पर हीरालाल का शव भी पुलिस को बरामद हो गया।