चायवाले की आंखों से छलके आंसू, जब बेटी की शादी में आई पुलिस
गंगरार . अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास के ध्येय के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था संभाल रही गंगरार थाना पुलिस ने शुक्रवार को मानवीयता की अनूठी मिसाल भी कायम की है। थानाधिकारी शिवलाल मीणा व उनकी टीम ने थाने के समीप ही चाय की दुकान लगा कर परिवार का पेट पाल रहे भगवती लाल माली की बेटी रतनी (वेणी) के विवाह के मौके पर शुक्रवार को भाई का धर्म निभाया और शादी में मायरा भरा।
मायरे की रस्म के दौरान भगवती लाल व उनकी धर्म पत्नी दल्लू बाई तथा परिजनों की आंखें खुशी से छलक उठी। वही जिसने भी मायरे की बात सुनी, वह पुलिस कर्मियों की भावना की सराहना करने से नहीं चूका। थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में नगजीराम सउनि व अमीचंद मीणा, हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बलवीर, घनश्याम, हरभान सिंह, कालूराम, लक्ष्मण, विजयंता, मालती, वीरेन्द्र सिंह आदि ने स्वेच्छा से पहल की और शुक्रवार सुबह भगवती लाल माली के घर पहुंचे। यहां पुत्री वेणी की शादी का मायरा भरा।
उन्होंने शादी में वेणी के माता-पिता को कपडे, दूल्हे को कपडे व साफा, दुल्हन को चांदी की पायजेब, अगूंठी, सोने की नाक की बाली, दो जोडी बिछुडी,5100 रुपए नगद भेंट किए। मायरे में शामिल परिजनों व कस्बे के प्रबृद्ध जनों ने भी थाना स्टाफ के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। बताया गया कि वर्षों से भगवती लाल माली पुलिस थाना गंगरार में चाय पिला रहा है, लेकिन उसके आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। वेणी की बारात कपासन से आई और दोपहर में फेर हुए