टैक्सी वाले की ईमानदारी और कोतवाली पुलिस की सजगता से नारायणराम के चेहरे पर आई खुशी, गुम हुए 55 हजार वापस मिले
बीकानेर। टैक्सी वाले की ईमानदारी और कोतवाली पुलिस की सजगता से नारायणराम सुथार के गुम हुए 55 हजार रुपए व जरूरी सामान मिलने से चेहरे पर खुशी लौट आई। सिटी कोतवाली के कांस्टेबल शब्दल अली ने बताया कि 2 जून को टैक्सी चालक फिरोज ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसकी टैक्सी में कोई अज्ञात सवारी एक बैग भूल गया है जिसमें कुछ सामान तथा नगद रुपए हैं। सूचना के साथ ही टैक्सी चालक फिरोज ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के निर्देशानुसार बैग को खोला गया तथा उसमें दवाई के रुके पर लिखे नम्बरों के आधार पर बैग के मालिक की जानकारी जुटाई गई।
कांस्टेबल शब्दल अली ने बताया कि जानकारी के दौरान बैग 65 वर्षीय नारायणराम सुथार निवासी रामडा पूगल का बताया गया। तफ्तीश के बाद नारायण राम को बैग सुपुर्द किया गया। रुपयों भरा बैग खो जाने से नारायणराम सुथार काफी तनाव में आ गया था, लेकिन जैसे ही उसे कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिली और अपना बैग पूर्णत: वैसा ही मिला तो चेहरे पर खुशियां लौट आई। नारायणराम ने टैक्सी चालक फिरोज का धन्यवाद और कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल शब्दल अली का विशेष भूमिका रही तथा पृथ्वीराज गोदारा एचएम, शिवराज, नौरंगी मकानि द्वारा गुम हुआ समस्त समान व पैसे सही हालात में सौंपा गया।