तावणिया से मांगी पांच करोड़ की फिरौती
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बीकानेर के एक व्यापारी परिवार से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर व्यापारी, उसके बेटे और भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में रहने वाले जुगल तावणिया ने पुलिस को बताया कि वो पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में व्यापार करता है।
काम के सिलसिले में वो श्रीडूंगरगढ़ और सिलिगुड़ी आता जाता रहता है। व्यापारी को पिछले दो साल से रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिल रही है। चार अप्रैल को दोपहर में रोहित ने कारोबारी के मोबाइल पर कॉल करके धमकाया कि पांच करोड़ रुपए दो नहीं तो तेरा, तेरे बेटे व भाई का मर्डर कर दिया जाएगा। पांच अप्रैल को भी दोपहर और शाम को उसके पास फोन आया था। इस बार भी परिवार का मर्डर करने की धमकी दी गई। जुगल तावणिया की रिपोर्ट पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की गई।