अमीर घरों को बनाते निशाना, नौकर बन लूटने की फिराक में रहते छह नकबजनी गिरफ्तार
बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मिर्ची पाउडर व ताला तोडऩे के औजार के साथ करते रैकी
बीकानेर। परिवादी अनिल जैन ने 25 मार्च2023 को ममला दर्ज कराया कि मै व मेरा परिवार 24 मार्च को दोपहर 1 बजे किसी काम से घर से बाहर गये हुवे थे। मै व मेरी माताजी जब साथ पांच बजे घर आये तो मकान के ताले टूटे हुये थे । कमरे में आलमारी से सारा सामान सोने चांदी के चार सोने के बैंगल, एक गले के सेट, चांदी के बर्तन, सिक्के इत्यादी कॉफी सामान चोरी होना पाया गया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री मुकेश कुमार उनि (प्रो.) के द्वारा शुरू किया गया।
टीम व कार्यवाही घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर आईपीएस तेजस्वनी गोतम व अति. पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस हरीशंकर के निर्देशन व वृताधिकारी वृत सदर आरपीएस शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुनि महावीरप्रसाद के नेतृत्व में मुकेश कुमार उनि मय थाना स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की तलाश की गई।
पूर्व मे चोरी के अपराधियों व संदिग्धों से पुछताछ की गई तथा अज्ञात आरोपियों की के संबंध में तकनिकी अनुसंधान किया गया व मुखबिर से जानकारी प्राप्त की गई तथा जानकारी के आधार पर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मुल्जिमान के दिल्ली में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक व थानाधिकारी महावीर प्रसाद द्वारा दिल्ली पुलिस, उत्तरप्रदेश पुलिस से समन्वय स्थापित कर प्रकरण मे मुल्जिमान को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमान द्वारा शहर बीकानेर में अन्य चोरी/ नकबजनी कि घटनाओ को भी स्वीकार किया है। मुल्जिमान को पेश अदालत कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान जारी है ।
वारदात आरोपीगण योजना बनाकर धनाढ्य लोगों को चिन्हीत कर उनके घरो मे एक व्यक्ति घरेलु नोकर लग जाता है और मकान मालिक व पुरे परिवार के बारे में जानकारी एकत्रित करता है तथा मौका पाकर मकान मालिक व उसके परिवार सहीत किसी धार्मिक कार्य / सामाजिक कार्य हेतु बाहर जाने के समय का पूर्व मे पता कर अपने साथियों को बता देता है । मकान मालिक व उसके परिवार कि गैर मौजूदगी में अपने साथियों को बुलाकरउनके साथ मिलकर चोरी को वारदात को अंजाम देते है तथा चोरी किया हुआ माल लेकर तुरंत घटना स्थल से काफी दूर चले जाते है। इसके अलावा उक्त व्यक्तियों द्वारा सुने मकानो कि रेकी कर उनमे चोरी कि वारदात को अंजाम देते है ।
उक्त आरोपीगण पूर्व में किसी धनाढ्य व्यक्ति के घर पर घरेलु नोकर के तोर पर काम करते है व घर कि जानकारी प्राप्त कर लेते है उसके बाद मकान मालिक से किसी छोटी मोटी बात को लेकर झगड़ा कर काम छोड़ देते है व उसके बाद मौका पाकर उसी मकान में चोरी कि वारदात को अंजाम देते है। उक्त आरोपी अपने पास खासतौर से लाईटर गन व लाल मिर्ची पाउडर व ताला तोडऩे के औजार भी साथ रखते है । उक्त गैंग के द्वारा चोरी करते समय किसी भी प्रकार कि कोई गंभीर वारदात करने से भी नहीं हिचकिचाते है ।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिम 1. संजय दास पुत्र श्री अई लाल दास, जाति दास, उम्र 31 वर्ष निवासी गांव धडदे पोढ़ी रामबिशनपुर जिला सूपोल बिहार 2. रंजीत कुमार पुत्र बद्रीदास, जाति दास, उम्र 24 वर्ष निवासी गांव वार्ड नम्बर, रामबिशनपुर पुलिस थाना राघवपुर जिला सूपोल बिहार 3. शंकर कुमार पुत्र विशुनदेव दास, जाति दास, उम्र 26 वर्ष निवासी गांव धरा वार्ड नम्बर 01 पुलिस थाना फुलकाह जिला अररिया बिहार 4. सकल देव कुमार मुखिया पुत्र जोगीन्द्र मुखिया, जाति मल्लार, उम्र 21 वर्ष, निवासी गांव पोस्ट साहेबान पुलिस थाना रतनपुरा जिला सूपोल बिहार 5. प्रदीप कुमार दास पुत्र रामसुन्दर दास, जाति ततमा, उम्र 26 वर्ष, निवासी गाव पोस्ट पुलिस थाना रतनपुरा जिला सूपोल बिहार 6. सोनु महतो पुत्र शर्मा महतो जाति चौहान, उम्र 19 वर्ष निवासी संत नगर बुरारी गली नम्बर 110 मकान नम्बर 4412 बुरारी पुलिस थाना मुखर्जी नगर नई दिल्ली
कार्यवाही करने वाली टीम. महावीर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर, मुकेश कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, विजयसिह हैडकानि 274 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, रोहीताश हैडकानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, दिपक यादव हैडकानि साइबर सेल बीकानेर, दिलीप हैडकानि साईबर सेल बीकानेर, अनिल शर्मा हैडकानि यातायात शाखा बीकानेर, हरफूल कानि 1671 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, धर्मेन्द्र कानि 862 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, राजेन्द्रसिंह कानि 2053 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।