सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो पहुंचे इस शिविर में
बीकानेर। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 70 का शिविर नगर निगम भंडार कार्यालय, वार्ड 77 का शिविर सामुदायिक भवन रामदेव मंदिर बड़ी जस्सोलाई, वार्ड 40 का द्रोणा उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा बस्ती मुक्ताप्रसाद रोड तथा वार्ड 41 का शिविर रेलवे वर्कशॉप, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी रेलवे कॉलोनी लालगढ़ में आयोजित होंगे।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे। इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 23 का शिविर विघास्थली विद्यालय गोपाल गौशाला, खाजूवाला के वार्ड 13 का शिविर समता भवन, एसबीआई रोड, देशनोक के वार्ड 13 का शिविर मूंदड़ा भवन में तथा नोखा के वार्ड नं.21 का शिविर कांकरिया चौक स्थित कांकरिया भवन एवं वार्ड 22 का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांसी बस्ती में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के बम्बलू एवं हुसंगसर में, लूणकरणसर के सोढवाली एवं सहजरासर, श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर एवं देराजसर, कोलायत का रावनेरी एवं खारिया पतावतान में, नोखा के बंधड़ा एवं भादला, बज्जू के बज्जू खालसा, पूगल के डेलीतलाई, छत्तरगढ़ के लूणखां, खाजूवाला के बल्लर में शिविर आयोजित होंगे।