ताज होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन और खिलाडिय़ों की रिटेंशन पॉलिसी पर चर्चा के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग चल रही है। यह मीटिंग बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में हो रही है। इसी बीच इस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। होटल को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है। मेल किस ने भेजा है इस बात का पता अभी नहीं लग पाया है। धमकी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और गहराई से जांच चल रही है। बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) शेखर एच टेककन्नावर ने डीएच इस मामले में बताया, “हमें आज सुबह हाई ग्राउंड्स पीएस में ताज वेस्ट एंड होटल को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला। हमारी बीडीडीएस और एएससी टीम ने परिसर की जांच की और पाया कि यह एक फर्जी धमकी भरा ईमेल था, उन्होंने ये भी कहा, ‘हम शिकायत लेंगे और मामले की जांच करेंगे।