बीकानेर में स्वाइन फ्लू के दो रोगी मिले
बीकानेर। बीकानेर में अब स्वाइन फ्लू का खतरा सामने आ रहा है। पिछले एक सप्ताह में ही स्वाइन फ्लू के दो रोगी सामने आए हैं, जिसमें एक की जांच मंगलवार को ही सामने आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार अहमद ने इसकी पुष्टि की है। डॉ. पंवार ने बताया कि बीकानेर में स्वाइन फ्लू, डेंगू और स्वाइन फ्लू की नियमित जांच हो रही है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान एक सप्ताह में स्वाइन फ्लू के दो रोगियों की पुष्टि हुई है। फिलहाल दोनों की पहचान स्पष्ट नहीं की गई है। एक जनवरी से दो फरवरी के बीच स्वाइन के पंद्रह सेम्पल लिए गए थे, जिसमें स्वाइन फ्लू का एक रोगी था, जबकि दो फरवरी के बाद लिए गए सेम्पल में एक और पॉजिटिव केस सामने आया है।
मंगलवार को जिस रोगी की जांच पॉजिटिव आई है, वो पीबीएम अस्पताल में ही डॉक्टर है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में दो रोगी सामने आने से घबराने की जरूरत नहीं है। आजकल स्वाइन फ्लू की दवाई तो सामान्य अस्पतालों में भी उपलब्ध है। स्वाइन फ्लू को समय पर नियंत्रित किया जा सकता है और इसका पूरी तरह से इलाज होता है। स्क्रब टाइपस के तीन सेंपल लिए गए, जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है। वहीं चिकुनगुनिया भी बीकानेर में फैला हुआ है। पिछले एक महीने में चालीस सेम्पल लिए गए, जिसमें दो पॉजिटिव आए हैं।
चिकुनगुनिया की बड़ी संख्या में लोग जांच ही नहीं करवा रहे। पैर व ज्वाइंट्स में दर्द के आधार पर रोगी दवा लेता है। जांच भी सप्ताह में एक बार ही पीबीएम अस्पताल में हो रही है। वहीं डेंगू के बीकानेर शहर में कुल तीन केस पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक पुरुष और दो महिलाएं हैं। इसके अलावा बीकानेर ग्रामीण और खाजूवाला में भी एक महिला को डेंगू पॉजिटिव पाया गया।