जीवन रक्षा कम्पलीट कैंसर केयर सेंटर परिसर में फहराया संभाग का सबसे ऊंचा तिरंगा
बीकानेर। चिकित्सा जैसे सेवा कार्य के साथ ही देशभक्ति का परिचय देना संस्थान के उद्देश्य को परिभाषित करता है। यह उद्गार शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर रोड स्थित वृंदावन एन्क्लेव के समीप स्थित जीवन रक्षा कम्पलीट कैंसर केयर सेंटर परिसर में संभाग का सबसे ऊंचा 201 फुट तिरंगा फहराते हुए व्यक्त किए। जीवन रक्षा परिवार के डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल परिसर में इतनी ऊंचाई पर तिरंगा फहराना हर उस व्यक्ति को उत्साहित करेगा जो पीडि़त है। जीवन रक्षा कम्पलीट कैंसर केयर सेंटर में जब-जब कोई मरीज इस लहराते तिरंगे को देखेगा तो निश्चित रूप से वह उत्साहित होगा और निराशा को त्याग नए जीवन को संकल्पित बनेगा।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, सीओ सिटी मनोज पारीक का विशिष्ट आतिथ्य रहा। जीवन रक्षा परिवार के डॉ. विकास पारीक ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा डॉ. बजरंग टाक, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. प्रवीण छींपा डॉ. अशोक सोखल, डॉ. धनपत डागा, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. कृष्ण पूनिया, डॉ. किरण चौधरी, कुशल बोथरा, डॉ. बाबूलाल स्वामी, डॉ. दुर्गा स्वामी, डॉ. भावना दास, डॉ. सुचिता बोथरा, डॉ. सुगीता पारीक, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. सविता राठी ने अतिथियों का स्वागत किया।
डॉ. अजीत कुलहरि ने बताया कि नवनिर्मित जीवन रक्षा कम्पलीट कैंसर केयर सेंटर में शीघ्र ही बेहतर सुविधाओं व संसाधनों के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की जाएगी। डॉ. कुलहरि ने बताया कि PET स्कैन, GAMA कैमरा व लीनियर एक्सलरेटर द्वारा कैंसर रोगियों की जांच व चिकित्सा प्रारंभ होगी। जीवन रक्षा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कृष्णवीर चौधरी ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।