गर्मी की छुट्टियों पर इन 10 ट्रेन में बढ़े 12 डिब्बे
रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 10 जोड़ी रेलसेवाओं में 13 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-
- गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 06.06.23 से 02.07.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.06.23 से 03.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 04.06.23 से 06.06.23, 08.06.23 से 10.06.23 एवं 12.06.23 से 30.06.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06.06.23 से 08.06.23, 10.06.23 से 12.06.23 एवं 14.06.23 से 02.07.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 05.06.23 से 29.06.23 तक एवं दादर से दिनांक 06.06.23 से 30.06.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 05.06.23 से 30.06.23 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।