अवकाश के दिन खुलेंगे उप पंजीयक कार्यालय
बीकानेर। वर्ष 2023-24 के लिए पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मुख्यालय के आदेशों के अनुसार राजकीय अवकाश के दिन भी उप पंजीयक कार्यालय खुलेंगे। पंजीयक एवं मुद्रांक बीकानेर वृत्त की उपमहानिरीक्षक मनीषा लेघा ने बताया कि 23, 24, 29, 30 तथा 31 मार्च को राजकीय अवकाश के दिन भी राजस्व विभाग के सभी उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक), समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उप पंजीयक के कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।