सब जूनियर नेशनल गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर की दस बेटियां कर रही प्रदेश का प्रतिनिधित्व
राजस्थान ने 5-1 से तेलंगाना को किया पराजित, चार गोल के बाद बीकानेर की मंजू कंवर बनी प्लेयर ऑफ द मैच
बीकानेर। बीकानेर में प्रशिक्षण प्राप्त कर नेशनल टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक गई अंडर-14 राजस्थान फुटबॉल टीम ने पहला मैच जीत लिया है। प्रशिक्षण शिविर से जुड़े भैरूरतन ओझा ने बताया कि पहला मैच तेलंगाना के साथ खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 5-1 से तेलंगाना को पराजित कर दिया। मैच में राजस्थान की ओर से खेल रही बीकानेर की मंजू कंवर ने चार गोल किए। हनुमानगढ़ की आलिया ने एक गोल किया। मंजू कंवर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि बीकानेर के गंगा गोल्डन जुबली गार्डन में पिछले कई दिनों से राजस्थान के फुटबॉल खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण चल रहा था, इन्हीं खिलाडिय़ों से राजस्थान की टीम का चयन हुआ, जिन्हें 11 सितंबर को बीकानेर से कर्नाटक के लिए रवाना किया गया।