विद्यार्थियों को गर्मी से राहत, 45 दिन की हुई छुट्टियां
राजस्थान के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश आरंभ हो गया है। राजस्थान के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार 17 मई से 23 जून 2024 तक शिक्षकों के लिए और 16 मई से 30 जून 2024 तक विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश आरंभ हो गया है।
हालांकि शिक्षकों को मुख्यालय छोडऩे की अनुमति सशर्त दी जा रही है। 18वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना दिवस 4 जून 2024 में जिन कार्मिकों की ड्यूटी है अथवा अन्य कोई विभागीय कार्य हैं, उनको मुख्यालय पर ही रहना होगा। इसके अलावा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में उपस्थिति देनी अनिवार्य होगी।