अजब गजब : पुलिस ने वांटेड आरोपी को बना दिया चवन्नी छाप, घोषित किया 25 पैसे का ईनाम
एसपी मृदुल कच्छावा ने वांटेड आरोपी को बताई आरोपी की हैसियत
भरतपुर पुलिस ने एक अजब गजब आदेश निकालते हुए एक वांटेड आरोपी पर 25 पैसे का ईनाम घोषित किया है। यह आदेश वाकई अनोखा है, लेकिन इसके पीछे भरतपुर पुलिस की स्ट्रैटेजी झलकती है। पुलिस का कहना है कि 25 पैसे का इनाम घोषित कर अपराधी को अपमानित करना मुख्य मकसद था। भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने यह आदेश निकालते हुए अपराधियों को सीधे-सीधे उनकी हैसियत से परिचय करवाया है। जिस आरोपी पर यह ईनाम राशि घोषित की गई है उसका नाम खूबी राम जाट है। भरतपुर के पुलिस थाना लखनपुर के प्रकरण संख्या 99/2024 में फरार वांछित अपराधी 48 वर्षीय खूबीराम पुत्र सूरजमल जाति जाट निवासी ‘मई’ लखनपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। 25 पैसे के ईनाम राशि वाले इस आदेश की प्रति प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।
खास बात तो यह है कि एकबारगी तो जब इस आदेश को देखा गया तो यह समझा गया कि यह गलती से हो गया होगा लेकिन गलती नहीं अनोखा तरीका था। आदेश में यह भी लिखा है कि वांछित अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। गौरतलब है कि एसपी मृदुल कच्छावा निडर पुलिस अफसर हैं। तीन बार डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित हो चुके मृदुल कच्छावा अपने क्विक एक्शन मोड के लिए पहचाने जाते हैं। चम्बल में सरगनाओं का सफाया करने के साथ ही भरतपुर में गैंगस्टर्स के जुलूस निकालने व साइबर ठगों पर सर्जिकल स्ट्राइक भी कर चुके हैं। कुछ समय पहले नेशनल वोटर्स डे पर राजस्थान से दो एसपी मृदुल कच्छावा एवं तेजस्विनी गौतम को चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था एवं निष्पक्ष चुनाव में अहम् भूमिका निभाने पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। आपको बता दें एसपी मृदुल कच्छावा मूलरूप से बीकानेर गंगाशहर के निवासी हैं।
सोशल मीडिया पर इस आदेश ने मचाई धूम
25 पैसे के ईनाम के इस आदेश को जब सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया तो लगभग डेढ़ लाख लोगों ने देखा और मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा कि ईनाम नकद मिलेगा या चेक से. दूसरे यूजर का कहना है, बेचारा चवन्नी छाप खूबीराम अब अपने गुर्गों से पूछ भी नहीं पाएगा कि पुलिस ने हमपे कितना इनाम रखा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, इनाम पाने वालों के यहां ईडी की रेड पड़वाओगे क्या?