प्रदेश के तीन अपडेट्स
1- आधी रात को टैक्सी चालक के साथ मारपीट
आधी रात जयपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक के साथ मारपीट उबर के टैक्सी चालक धर्म सिंह मीना के साथ हुई मारपीट, उबर पॉइंट पर शैलेन्द्र सिंह और एक अन्य के खिलाफ लगाया आरोप,कहा-12 फरवरी को रात 1 बजे सवारी लेते समय 2 लोगों ने पीटा,इस पर दूसरे टैक्सी चालकों ने किया बीच-बचाव , टैक्सी चालक धर्म सिंह ने एयरपोर्ट प्रशासन को दी लिखित शिकायत ,अब एयरपोर्ट प्रशासन कर रहा मामले की जांच।
2- भालेरी गांव से कार लूटने का मामला
पुलिस के साथ ग्रामीणों ने पत्थर लगाकर सड़क की जाम, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस व ग्रामीण, मशक्कत के बाद चारों बदमाशों को एक घर से दबोचा, सुबह बदमाशों को सरदारशहर की भालेरी थाना को सौंपा।
3- अस्पताल में सीनियर डॉक्टर से मारपीट
विद्याधर नगर इलाके के एक निजी अस्पताल की घटना, 60 वर्षीय डॉक्टर एनसी पूनिया ने थाने में दर्ज करवाया मामला, प्रदीप नामक एक मरीज चैकअप करवाने के लिए आया था। चैकअप करवाने के बाद प्रदीप ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर डाली। टेबल पर रखी टॉर्च से चोट मारी और जान से मारने की धमकी दी। अब विद्याधर नगर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच ।