प्रदेश में गर्मी 40 पार, देखें 34 शहरों का तापमान
बीकानेर। राजस्थान में अब गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री तथा पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व बूंदाबादी होने की सम्भावना है।