सीलवा में बन रहे राजकीय चिकित्सालय पर भाजपा प्रदेश मंत्री ने कही ये बात… देखें वीडियो
बीकानेर। मूलवास सीलवा में नवनिर्मित संत श्रीदुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा लेने भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडण व पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई पहुंचे।
प्रदेश मंत्री ने अवलोकन करते हुए बताया कि अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त यह अस्पताल वाकई मरीजों के लिए काफी लाभदायी साबित होगी। पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने अस्पताल के इंटीरियर व सुविधाओं को देखकर कहा कि आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों के लिए इस चिकित्सालय में आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज मिलेगा।
ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया के मार्गदर्शन तथा जगदीश व जनक कुलरिया की देखरेख में बन रहे इस अस्पताल में 50 से अधिक जांचें आधुनिक मशीनों द्वारा की जाएगी। अस्पताल में नवजात शिशु के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की गई है। नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. द्वारा निर्मित इस आधुनिक अस्पताल का निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है अब लोकार्पण की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।
भामाशाह नरसी कुलरिया व चिकित्सालय प्रभारी डॉ. लेखराम ने प्रदेश महामंत्री अजीत मांडण, पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई को अस्पताल का अवलोकन करवाया तथा सभी साधन-संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान उगमाराम कुलरिया, प्रेम कुलरिया, छैलूदास, पवन माकड़, राधाकिशन, मनोज व नारायण आदि उपस्थित रहे।