बारिश के बीच बैनर लेकर खड़ा हुआ यह नेता
बीकानेर। मानसून की पहली बारिश के साथ ही कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की प्रशासन की पोल खोलने के लिए पहले से ही तैयार दिखे। सियाग ने बताया कि बीकानेर में हुई थोड़ी सी बरसात ने ही सरकार की पोल खोलकर रख दी है। पूरा शहर पानी से लबालब हो गया। लोगों का आवागमन तो बाधित हुआ। सियाग ने कहा कि बीकानेर में ट्रिपल इंजन सरकार होते हुए भी यह हाल है। बीकानेर सांसद भाजपा के हैं, बीकानेर जिले में 7 में से 6 विधायक भाजपा के हैं, नगर निगम का बोर्ड भाजपा का है। इसके बावजूद इसके बीकानेर जिले में विकास कार्य ठप है।