रफ्तार व लापरवाही ने ली तीन भाई-बहनों की जान
जोधपुर। बनाड़ में सरकारी अस्पताल के सामने तिराहे के तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रक ने बाइक सवार एक मासूम बालक व उसकी दो बहनों की जान ले ली। पिता घायल हो गए। मासूम बालक का शव ट्रक टायर के नीचे दबा रहा। वहीं, बाइक टायरों के बीच फंस गईं। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि बनाड़ क्षेत्र में जाखड़ों की ढाणी निवासी ओमप्रकाश जाट के परिवार में शादी है।
जिसके लिए बच्चों को कपड़े दिलाने के लिए वो शुक्रवार शाम बाइक पर घर से निकले। पुत्री सुमन (18), पुत्र आदी (6) व भतीजी मोनिका (14) पुत्री सोहनलाल जाट साथ थी। बनाड़ में सरकारी अस्पताल के सामने जयपुर हाइवे की तरफ तिराहे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार व लापरवाही से आए पंजाब नम्बर के एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों भाई बहन सड़क पर गिर गए और ट्रक उनके ऊपर से निकल गया। जिससे सुमन, आदी व मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। ओमप्रकाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया