सनातन धर्म पर बोलना उदयनिधि को पड़ा भारी
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर बवाल मच गया है। उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए इसको खत्म करने की बात कही है। उदयनिधि के इस बयान की बीजेपी सहित तमाम नेता जमकर आलोचना कर रहे है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। ष्ठरू्य नेता उदयनिधि ने कहा कि मैं अपनी टिप्पणी के संबंध में किसी भी कानूनी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म के खिलाफ उनके उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी,153ए, 295, और 504 शद्घ और आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत सामने आने लगी है…अभी कुछ दिन पहले हमने काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया। तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ का स्मृति है…’सनातन’ शाश्वत है, इन राजनीतिक टिप्पणियों के कुछ नहीं होने वाला है।