एसपी तेजस्वनी ने दिखाई सख्ती, दो लापरवाह एसआई हुए सस्पेंड
बीकानेर। बीकानेर एसपी तेजस्वनी ने दो-दो लापरवाह पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। मामला दारू और मर्डर से जुड़ा है। मामले में कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार व श्रीडूंगरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान को सस्पेंड किया गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कुछ दिन पहले कोटगेट थाना क्षेत्र में एक बिहारी पिंटू मिश्रा का शव मिला था। कोटगेट थाने के सैकंड ऑफिसर राजेंद्र कुमार ने हत्या के मुकदमे की जगह मर्ग दर्ज कर ली। आला अफसरों को भी मामले की कोई जानकारी नहीं दी।
बाद में एक वीडियो मिला, जिसमें पिंटू के साथ कुछ युवक मारपीट करते दिखे। जिस पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टरी रिपोर्ट मांगी गई, जिसमें स्पष्ट आया कि मौत का कारण चोटें हैं। मामले में आज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के नाम जहांगीर, पवन, अंकित व सांवर बताए जा रहे हैं। गैर जिम्मेदार सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसी तरह सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान जिन्हें एसपी ने कुछ दिन श्रीडूंगरगढ़ थाने लगाया गया था। लेकिन ओमप्रकाश सिर्फ ज्वाइनिंग के दिन ही थाने गया। उसके बाद ना थाने गया और ना ही मुहर्रम की ड्यूटी की तथा ड्यूटी के दौरान नदारद व लापरवाही के आरोप हैं।