एसपी ने दो काँस्टेबल को किया निलंबित, एक हैड काँँस्टेबल लाइन हाजिर
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने दो कांँस्टेबल को निलंबित किया है तो एक को लाइन हाजिर किया गया है। गौतम ने बताया कि काँस्टेबल अमित व महेश को सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों काँस्टेबल पिछले दिनों थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के साथ हुई लूट में आरोपियों के संपर्क में थे। इन दोनों पर एक आरोपी का नाम निकालने के लिये रूपये मांगे थे। जिसकी जांच करने के बाद आज शाम को एसपी ने दोनों के निलंबन के आदेश निकाले। वहीं एक अन्य हैड काँस्टेबल को जस्सूसर गेट क्षेत्र में दुकानदारों से बदसूलकी करने पर लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी मिली है कि जेपी नाम के इस हैड कास्टेबल की शिकायत व्यापार मंडल ने की थी।