पटाखों की आवाज निकालने वाली 12 बुलेट जब्त
बीकानेर। बुलेट चलाने की शौकीन वे युवा जो अपनी बुलेट के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालते हैं। उनके लिए सावधान होने की जरूरत है पुलिस ने अब ऐसे बुलेट चालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने आवाज करने वाली बुलेट चालकों पर कार्रवाई की है और एक दर्जन बुलेट जब्त की है। थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से चलाई जा रही विशेष अभियान में एमवी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। पूगल रोड रामपुरा बस्ती सहित बीकानेर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर पटाखे की आवाज करने वाली बुलेट चालकों की बुलेट जप्त की है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राधेश्याम,राजेंद्र कुमार रेनू बाला,हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, हीरा सिंह,नरेश सिंह, कांस्टेबल संजय, भूरसिंह, हेमसिंह, छगनलाल, मनोज आदि शामिल रहे।