सौर ऊर्जा का हब बना यह राज्य
बीकानेर। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम, राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी और सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत जिले सहित आसपास के स्कूलों के लिए 200 स्मार्ट टीवी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खेल सामग्री और फर्नीचर वितरित किए गए। नगर विकास न्यास सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से हमारा प्रदेश, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर है। यहां तीव्र गति से सौर ऊर्जा से जुड़े कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा निवेशकर्ताओं के लिए लागू की गई बेहतर नीतियों के अलावा यहां का बेहतर वातावरण इस दिशा में उपयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर सोलर हब के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं निवेश के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि इन सोलर कंपनियों द्वारा सोशल कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी के तहत विकास के विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में तीनों कंपनियों द्वारा लगभग 65 लाख रुपए की लागत से 200 स्मार्ट टीवी के अलावा 13 स्कूलों के लिए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, प्रिंटर, फर्नीचर, ऑफिस टेबल, कुर्सियां, और डिजिटल बोर्ड आदि उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्कूलों में और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनेगा।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, एडीपीसी गजानंद सेवग, आनंद कुमार जोशी, कृषि उपज मंडी के चेयरमैन हजारीराम गेदर, नारायण कस्वां, उम्मेद सिंह सांखला, नगरासर के पूर्व सरपंच भंवर सिंह भाटी, पूर्व सरपंच सेवड़ा, रामचंद्र मेघवाल, मोहन राम सारण, छोटू सिंह सेवड़ा, छैलू सिंह गोयल, जगदीश सारण, शौकत खान, पूर्व सरपंच शैतान सिंह, नेमाराम सारण, जोराराम रायका, शैलेंद्र गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।