सोसायटी के नाम पर करोड़ों की ठगी, छ: के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। सोसायटी बनाकर करीब एक करोड़ रुपए और सात सौ ग्राम से ज्यादा सोने की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना एरिया में रहने वाले गणेश प्रसाद सोनी, लोकेश सोनी और दिनेश सोनी की अलग-अलग एफआईआर दर्ज इस्तगासे के माध्यम से दर्ज हुई है। तीनों की एफआईआर में कैलाश सोनी, इंद्रचंद सोनी, सुनील सोनी, बसंत सोनी, विकास सोनी और तारा सोनी पर आरोप लगाए गए हैं। ये एक ही परिवार के सदस्य है।
गणेश सोनी का कहना है कि जय रामसा पीर सोसायटी का गठन किया गया। जिसमें 70 लाख रुपए और चार सौ ग्राम सोना लिया था। इसी तरह लोकेश सोनी का आरोप है कि उससे बीस लाख चालीस हजार रुपए और पांच ग्राम सोना लिया, दिनेश सोनी का आरोप है कि उससे 14 लाख अस्सी हजार रुपए और तीन सौ तीस ग्राम सोना लिया गया।
जिन वादों के साथ ये रुपए और सोना लिया गया था, वो पूरे नहीं हुए। अब रुपए व सोना भी वापस नहीं मिल रहा है। इसी आधार पर तीनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में इस्तगासा पेश करके एफआईआर दर्ज करवाई गई। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच एएसआई लक्ष्मणराम और गिरधारीलाल को सौंपी गई है।