सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर चोरी का आरोप, पति-पत्नी गिरफ्तार

बीकानेर। चोरी के एक मामले में चोर निकली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी की गई है। नयाशहर थाने से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले पंडित धर्मकांटा के पास स्थित पेट्रोल पंप से अज्ञात व्यक्ति ढाई लाख रुपए चोरी करके ले गया। ये घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और बाद में दूसरे युवक को पकड़ा। जांच अभी चल ही रही थी कि गिरफ्तार युवकों में एक की पत्नी भी चोरी में लिप्त पाई गई। सात अगस्त 2024 को हुई इस चोरी में तीनों शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये लोग अनाज मंडी के सामने स्थित एक होटल में रुके हुए थे। कुछ दिन तक रेकी करने के बाद बज्जू के रहने वाले राहुल बिश्नोई (22) ने काउंटर को खाली देखकर वहां से ढाई लाख रुपए चोरी कर लिए।
राहुल ने अपना चेहरा ढक रखा था लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राहुल से पूछताछ के आधार पर अनिल बिश्नोई (26) निवासी रावला को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। इस घटना में एक महिला भी शामिल है। ये महिला अनिल बिश्नोई की पत्नी निशा बिश्नोई थी। निशा सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। उसके इंस्टाग्राम के अकाउंट निशा बिश्नोई निशा पर एक लाख दस हजार फॉलोअर है। यूट्यूब पर भी उसका अकाउंट है लेकिन वहां फॉलोअर ज्यादा नहीं है।
