एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की दी धमकी

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को आज बम से उड़ानें की धमकी मिली। क्रीड़ा परिषद को मेल किया गया। खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया- सुबह 9:13 पर ईमेल आया था। कर्मचारियों ने ईमेल को ओपन करके देखा तो उसमें स्टेडियम को बम से उडऩे की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा- ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा। मेल मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम ने सभी अधिकारियों को बम का मेल मिलने की जानकारी दी।
इस के बाद पुलिस टीम, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता सहित कई टीमें एसएमएस स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम को खाली कराया। एसएमएस स्टेडियम के बाहर का इलाके और बिल्डिंग को सर्च किया जा रहा है। अभी तक की भी संदिग्ध वस्तु के स्टेडियम में होने की जानकारी नहीं मिली है। बम की सूचना मिलने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
