छह लुटेरों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक की मौत, पांच भागे
श्रीडूंगरगढ। मोमासर गांव में एक ही रात में ज्वैलरी की छह दुकानों में लाखों की लूट करने वाले बदमाशों में से एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। मृतक की शिनाख्त सीकर के थाना अजीतगढ़ के सांवलपुरा निवासी सुरेश मीणा के रूप में हुईं है। सीकर और बीकानेर इन दो जिलों की पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान का यह नतीजा है। बताया जा रहा है कि लूट कर भागे छह बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी जिनमें एक मारा गया।
पांच भागने में सफल रहे। पीछा कर रही पुलिस ने खून के निशान देखे हैं। इससे लगता है कि एक बदमाश गोली लगने के बाद जख्मी हालत में भागा है। श्रीडूंगरगढ के मोमासर कस्बे में रात लगभग दो बजे गाड़ी में आए हथियार बंद लुटेरों ने ज्वैलरी की छह दुकानो के ताले तोड़े। तिजोरियां गाड़ी में रखी और भागने लगे। इस बीच कुछ ग्रामीण ने देख लिया और विरोध किया तो उनसे मारपीट करने लगे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद फतेहपुर पुलिस ने भी नाकेबंदी कर ली। तब तक लूट करके भाग रहे बदमाशों के पीछे बीकानेर, रतनगढ़, फतेहपुर और सीकर की पुलिस लग चुकी थी।
रतनगढ़ में बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ दी और भाग गए। हाइवे पर खुद को असुरक्षित महसूस किया तो ये लोग हाइवे छोड़कर फिर से गांवों में घुस गए। रोलसाहबसर से ढांढण रोड होते हुए भागने का प्रयास किया। ढांढण शक्तिपीठ की ओरण भूमि में रामगढ़ पुलिस इनके सामने आई। जहां दोनों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान एक बदमाश मारा गया, पुलिस इस बदमाश को दबोचती, तब तक बाकी वहां से फरार हो गए।