देवरानी को पता चल गया था अवैध संबंधों का, जेठानी के प्रेमी ने हथौड़े से सिर कुचला

बीकानेर। विवाहता की मौत के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को मुक्ताप्रसाद थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी कावेंद्र सागर ने बताया कि एकता नगर में मनीषा नाम की विवाहिता को उसकी ही जेठानी सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मौत के घाट उतारा। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या स्थल से जुटाए साक्ष्य के आधार पर पता चला है कि हत्यारे गोपाल ने मनीषा के सिर पर हथौड़े से तीन वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद उसे जला दिया। हत्यारे और मनीषा की जेठानी के बीच अवैध संबंध का मामला सामने आया है।
एसपी ने बताया कि मनीषा को गोपाल और सुमन के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी थी और सुमन को इस बात का डर था कि वह कहीं परिवार वालों को इसके बारे में नहीं बता दे। इसके बाद उसने गोपाल के साथ मनीषा की हत्या का प्लान बनाया और 7 मार्च को उसने सुबह करीब 11:00 बजे इस घटना कौन अंजाम दिया। सागर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे की 7 मार्च को एकता नगर में एक महिला का अधजला शव मिला था इसके बाद पुलिस को हत्या की आशंका पर जांच पड़ताल की गई थी।
