सिप इंटरनेशनल प्रोडिजि में सिप एबेकस एकेडमी बीकानेर का परचम… देखें वीडियो
बच्चों में नम्बर्स का डर खत्म करना व एकाग्रता बढ़ाना ही सिप अबेकस का मुख्य उद्देश्य : रूपसा बोथरा
बीकानेर। विगत 10 नवम्बर को कोलकाता के बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण में सिप इंटरनेशनल प्रोडिजि का आयोजन किया गया। इस इंटरनेशनल प्रोडिजि में 11 देशों के लगभग 6000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टैक्नो इंडिया ग्रुप के चैयरमेन गौतम रॉय चौधरी तथा सिप एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश विक्टर उपस्थित रहे। उक्त आयोजन में बीकानेर सिप एकेडमी के विद्यार्थियों ने भी अपना दमखम दिखाया। सिप एकेडमी बीकानेर ब्रांच हैड रूपसा बोथरा ने बताया कि इस इंटरनेशनल प्रोडिजि में प्रतियोगिता बहुत कठिन होती है और मात्र 11 मिनट में 300 एडवांस्ट प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने का टास्क दिया जाता है। खास बात यह है कि इस प्रोडिजि में सिप एबेकस बीकानेर के 6 विद्यार्थी विजेता रहे तथा 8 विद्यार्थियों को परफोर्मेंस अवार्ड प्रदान किया गया।
बीकानेर ब्रांच हैड रूपसा बोथरा ने बताया कि छोटे बच्चों में नम्बर्स का डर खत्म करना व अर्थमेटिक्स के प्रति उनका रुझान बढ़ाना ही सिप एबेकस का मुख्य उद्देश्य है। बच्चों को सुनने व समझने की क्षमता को प्रखर करना तथा बच्चों की एकाग्र शक्ति बढ़ाने के साथ ही उन्हें कैलकुलेशन और मैथेमेटिक्स में होशियार किया जाता है, ताकि जीवन में कभी भी नम्बर्स व कैलकुलेशन में बच्चा पीछे न रहे। बीकानेर से वीना बुच्चा, हर्षिता बालेचा टीचर्स का सान्निध्य रहा। विद्यार्थियों की सफलता पर सिप एकेडमी राजस्थान स्टेट हैड विजेता शंगारी, उत्तम बोथरा, अंजू बोथरा व विवेक बोथरा ने शुभकामनाएं दी।
यह रहे विजेता
इंटरनेशनल प्रोडिजि में नमन लालानी- प्रथम उपविजेता, गर्वित रामपुरिया, अवि चौधरी- द्वितीय उपविजेता, मनन लूणिया, अनिरुद्ध चौधरी, चिराग झाबक- तृतीय उपविजेता रहे। माधव सोनी, फलाशा जैन, अयांश बंसल, संयम कोचर, अक्षिता सोनी, भव्य बालेचा, हिमाया जैन, अनिका बोथरा ने परफोर्मेंस अवार्ड प्राप्त किया।