सिप एकेडमी का अर्थमेटिक जीनियस ऑल इंडिया इंटर स्कूल कॉन्टेस्ट 1 सितम्बर को
600 विद्यार्थी होंगे शामिल, मैथेमेटिकल व कैलक्यूलेशन के परीक्षण की होगी नि:शुल्क जांच
बीकानेर। सिप एबेकस एकेडमी बीकानेर द्वारा अर्थमेटिक जीनियस ऑल इंडिया इंटर स्कूल कॉन्टेस्ट 1 सितम्बर को श्री जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। सिप एकेडमी बीकानेर ब्रांच हैड रूपसा बोथरा ने बताया कि सिप एकेडमी द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल लेवल पर यह प्रतियोगिता करवाई जाती है और बीकानेर में सिप एकेडमी द्वारा यह पहली बार होने आयोजित होने जा रही है। रूपसा बोथरा ने बताया कि इस दौरान स्टेट हैड विजेता शंगारी, रिजनल मैनेजर मुकेश पिलाखवाल का सान्निध्य रहेगा।
कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के मैथेमेटिकल व कैलक्यूलेशन के परीक्षण की जांच होगी। एक सितम्बर को सेंट विवेकानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल और सोफिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल के लगभग 600 विद्यार्थी इस कॉन्टेस्ट में शामिल होंगे। बीकानेर ब्रांच हैड रूपसा बोथरा ने बताया कि यह कॉन्टेस्ट नि:शुल्क रहता है तथा चार राउंड के इस कॉन्टेस्ट का पहला राउंड हो चुका है तथा यह दूसरा राउंड है। खास बात यह है कि इस कॉन्टेस्ट के साथ ही एक पेरेंटिंग सेशन का भी आयोजन होगा जिसमें अभिभावकों को बच्चों के स्किल डवलपमेंट, मैथेमेटिक-कैलक्यूलेशन के बारे में जानकारी व पढ़ाई के तनाव को दूर करने बारे चर्चा की जाएगी।