सिप अबेकस : मदर्स डे पर विद्यार्थियों की माताओं का किया सम्मान
बीकानेर। आदर्श कॉलोनी स्थित सिप अबेकस में मदर्स डे पर माताओं को सम्मानित किया गया। सिप अबेकस बीकानेर की डायरेक्टर रूपसा बोथरा ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों की माताओं का मदर्स डे पर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल एवं सचिव डॉ. सुचिता बोथरा का मुख्य आतिथ्य रहा। रूपसा बोथरा ने बताया कि विगत दिनों मेंटल अर्थमेटिक और अबेकस की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर के 48 विद्यार्थियों के अद्भुत प्रदर्शन करने पर उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में वीणा बुच्चा, नेहा शेखावत, टिसा पारख की भूमिका रही।