सिल्वर सावन तीज ऑफर दे रहा प्लॉट के साथ चाँदी ही चाँदी…देखें वीडियो
शिवम् रेजीडेंसी का तीज पर महिलाओं को स्पेशल उपहार
बीकानेर। सावन की तीज महिलाओं का खास त्यौहार होता है। सावन की इस तीज को महिलाओं के लिए और भी खास बनाने का प्लान शिवम डवलपर्स ने बनाया है। नाल रोड एयरपोर्ट से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी बीकानेर में पहली बार वीकेंड होम नाम से प्लॉट्स व विला उपलब्ध करवा रही है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि महिलाओं के लिए स्पेशल सिल्वर सावन तीज ऑफर शुरू किया गया है। इस ऑफर के तहत महिलाओं के नाम प्लॉट बुक करवाने पर 20 रुपए प्रति स्क्वैयर फुट की छूट दी जा रही है।
इसके साथ ही 25&50 पर 150 चाँदी तथा 30&60 पर 250 चाँदी उपहार में दी जाएगी। कीमत में डिस्काउंट और उपहार में चाँदी के साथ दो सदस्यों के डिनर हेतु फूड वाउचर भी प्रदान किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि पट्टेशुदा आवासीय कॉलोनी और सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अब उक्त भूखंडों हेतु पहला ऑफर साइट विजिट करने पर लक्की ड्रॉ में श्योर गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है। गिफ्ट में एलईडी टीवी, ज्यूसर मिक्सर, आइरन, लंच बॉक्स सहित ढेरों उपहार लक्की ड्रा में दिए जाएंगे।
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि सिल्वर सावन तीज ऑफर 22 अगस्त तक ही लागू होगा। मात्र तीन लाख रुपए से पट्टेशुदा फ़ार्म हाउस उपलब्ध है। शिवम् डवलपर्स द्वारा शांत और सुकून भरे वातावरण में रहने के लिए मिनी फार्म हाउस प्रोजेक्ट को जबरदस्त उत्साह मिल रहा है। 10 हजार पेड़-पौधों की हरियाली, 24&7 सिक्योरिटी, सीसी टीवी कैमरे, वाईफाई जोन तथा हरे-भरे पार्क मन को प्रफुल्लित करते हैं। क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, ओपन जिम, इनडोर गेम्स, टैनिस कोर्ट, सैल्फी प्वाइंट, रेन डांस, योगा सेंटर आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
शिवम् रेजीडेंसी में विभिन्न साइज के भूखण्ड
1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई हैं। कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा चुका है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- Mobile- 7619776197