श्याम भक्त मन्दिर बचाओ संघर्ष समिति का गठन, सुरेश जोशी बने अध्यक्ष

बीकानेर। श्याम भक्त मन्दिर बचाओ संघर्ष समिति की प्रथम सभा का आयोजन रविवार को किया गया। इस सभा में श्याम भक्तों द्वारा मन्दिर बचाओ समिति की कार्यकारीणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया। बैठक में मन्दिर बचाओ संघर्ष समिति का अध्यक्ष सुरेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.एन.शर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम मित्तल, महासचिव श्याम सारडा, संयुक्त सचिव संजय गुप्ता (पार्षद), संगठन मंत्री आनन्द सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष जमनलाल गजरा (पार्षद) प्रचार मंत्री सुमेश शर्मा, अरूण सौलंकी व विधि सलाहकार एडवोकेट अशोक प्रजापत को बनाया गया है। महासचिव श्याम सारडा ने बताया कि जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति, सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर के नाम पर अनाधिकृत रूप से बने प्रन्यासियों को हटाने, आय-व्यय विवरण को स्पष्ट करने तथा प्रन्यास की आम सभा जिसमें प्रन्यासी 12, साधारण सदस्य 21, विशिष्ट सदस्य 12, संरक्षक सदस्य 2 कुल मिलाकर 47 सदस्य हैं। उसके निर्णयोनुसार प्रन्यास के संचालन आदि मुद्दों पर रणनीति तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही श्याम भक्तों द्वारा उक्त मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन व कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
