बीकानेर में होगा श्री राम कथा का आयोजन…देखें वीडियो
बीकानेर। घड़सीसर रोड स्थित हेम मंजरी भवन में 3 जुलाई से 11 जुलाई तक श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा का वाचन सत्यानंदगिरीजी महाराज के शिष्य रविप्रकाश शर्मा द्वारा किया जाएगा। श्रीराम कथा के बैनर का विमोचन शिवबाड़ी में विमर्शानंदगिरि महाराज द्वारा किया गया। इस दौरान उदयभानू शर्मा, पंकज पांडे, जितेन्द्र भोजक आदि उपस्थित रहे।