वक्फ बोर्ड मुद्दे पर श्रीक्षमारामजी महाराज ने कहा- मोदी सरकार को भेजें ईमेल, बोर्ड की मनमानी का करें विरोध
बीकानेर। सींथल पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 श्रीक्षमारामजी महाराज ने चातुर्मास अंतर्गत श्रीरामधाम सींथल में प्रवचन के दौरान कहा कि हिंदू लोग अपने-अपने स्वार्थ में डूब गए यह हमारी कमजोरी है इसे देखना चाहिए, हम अपने घर-परिवार की चिंता करते हैं जबकि घर-परिवार की व्यवस्था प्रारब्ध अनुसार पहले से ही की जा चुकी है। चिंता तो देश की करनी चाहिए हम लोग अपने सुख-आराम में इतने फंस गए हैं कि गर्मी के कारण वोट डालने तक नहीं गए। ऋषियों ने जो परंपरा बनाई उसके
अनुसार जीते नहीं मनमाना खानपान आचरण कर रहे हैं। वर्तमान में वक्फ बोर्ड मुद्दे पर विचार व्यक्त करते हुए सींथल पीठाधीश्वर श्रीक्षमारामजी महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड हमारे देश में ऐसा दीमक लग गया है कि किसी भी संपत्ति पर, किसी भी गांव पर व किसी भी मंदिर पर अपना हक जाता देता है।
हिंदुस्तान की सरकार के पास ऐसा कोई भी कानून नहीं है कि वह वक्फ बोर्ड की मनमानी को मना कर सके। अत: वर्तमान सरकार वक्फ बोर्ड के विरोध में ईमेल से विरोध समर्थन मांग रही है। इसमें भी कई हिंदू लोग समझ नहीं रहे हैं, वक्फ बोर्ड का समर्थन कर रहे हैं, इसके पीछे उनका निजी या राजनीतिक स्वार्थ है। कुछ लोग वक्फ बोर्ड का समर्थन कर रहे हैं यह देश के लिए बहुत ही खतरे की बात है। और जो लोग समर्थन समझ रहे हैं वह भी दिनभर दूसरे काम के लिए मोबाइल चलाते रहेंगे लेकिन ईमेल के माध्यम से अपना विरोध समर्थन मोदी सरकार के पास नहीं पहुंचा रहे हैं। हिंदू ही हिंदू धर्म का नुकसान कर रहे हैं। छोटे से स्वार्थ के कारण हिंदू अपने धर्म के बारे में झूठी बातें करते रहते हैं। इसके पीछे कारण है उनका निजी स्वार्थ या राजनीतिक स्वार्थ।