श्रीकृष्ण सेवा संस्थान में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने चलाया स्वास्थ्य जागरुकता अभियान… देखें वीडियो
कैंसर को हराना है, हारना नहीं : डॉ. अर्पिता गुप्ता
बीकानेर। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित रैन बसेरे में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य रोगियों में आत्मविश्वास जगाना व कैंसर के भय को दूर करना था। फाउंडेशन चेयरमैन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कैंसर मरीजों से बात की व बताया की जागरूकता की कमी की वजह से ज्यादातर महिलाएं कैंसर की तीसरी व चौथी स्टेज पर उपचार को अस्पताल पहुँचती है, जिससे उन्हें बचा पाना मुश्किल होता है।
इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना बेहद जरूरी है। फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजकुमार मूलचंदानी ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा क्षेत्र में कैंसर की सही समय पर स्क्रीनिंग व जांच द्वारा पता कर लिया जाए तो शत-प्रतिशत इलाज संभव है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुन्दर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तुलसी का नियमित सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती है। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि बीमारी भय से नहीं बल्कि इलाज और जागरुक रहने से जाती है। संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों ने रैन-बसेरे में पहले आरती की और उसके बाद प्रसादी का वितरण किया। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित रैन-बसेरे में रोजाना पीडि़तजन आस्था और विश्वास के साथ आरती कर प्रसादी ग्रहण करते हैं। सर्दी के इस मौसम में पीडि़तजनों के लिए यह रैन-बसेरा वरदान साबित हो रहा है।