श्री कृष्णा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैथ्स ओलंपियाड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर। साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन द्वारा आयोजित विषय वार ओलंपियाड परीक्षाओं में श्रीकृष्णा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज करवाते हुए विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है। इस क्रम में गणित विषय के ओलंपियाड परीक्षा परिणाम 2023-2024 में विद्यालय के चार छात्रों मुदित छाजेड़, सचिन गोदारा, मोहित कड़वासरा और आदित्य रैगर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुख्य परीक्षा (द्वितीय लेवल) में स्थान प्राप्त किया है। साथ ही यज्ञ शर्मा, भावी यादव, जयवीर सिंह यादव, जसवंत गोदारा, वीरप्रताप यादव, शिवराज सिंह, वंश अग्रवाल और ममता सियाग ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुरेश देवी यादव ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।