श्री जोधपुर स्वीट का हुआ शुभारम्भ
बीकानेर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर खतुरिया कॉलोनी गुरुद्वारे के सामने श्री जोधपुर स्वीट का शुभारम्भ किया गया। फर्म के संचालक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि श्री जोधपुर स्वीट का शुभारम्भ एमएलए जेठानन्द व्यास व पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा किया गया। बिश्नोई ने बताया कि शुद्ध व देशी घी से निर्मित मिठाइयां वाजिब रेट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस महासचिव रामनिवास कूकणा, मांगीलाल भादू, हरीश चौधरी, मनोहरलाल भादू, धूड़ाराम जाट, प्रेम पूनिया, बाबूसिंह खीची, हंसराज बिश्नोई, बीरबल धारणिया आदि उपस्थित रहे।