श्री गौरक्ष धोरा नखत बन्ना मंदिर में जागरण 11 जून को
बीकानेर गौरक्ष सेवा समिति के तत्वावधान में भीनासर स्थित श्री गौरक्ष धोरा नखत बन्ना मंदिर में 11 जून 2024 को रात्रि को विशाल एवं भव्य जागरण का अयोजन किया जायेगा। संस्था के सचिव प्रवीण भाटी ने बताया कि जागरण में स्थानीय व बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। यह भव्य आयोजन योगी श्रीरामनाथजी महाराज के सान्निध्य में हर माह की चांदनी पंचमी तिथि को आयोजित किया जाता है।