बीकानेर में श्रीभक्तमाल की कथा 12 मार्च से, सैकड़ों संतों का होगा समागम, पोस्टर का किया विमोचन
श्रीमद्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीमलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज करेंगे कथा वाचन
बीकानेर। श्रीमद्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीमलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज द्वारा 12 मार्च से 18 मार्च 2023 तक श्रीभक्तमाल कथा का वाचन किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को मुरलीमनोहर धोरे पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए आयोजन समिति के घनश्याम रामावत ने बताया कि भीनासर के श्री मुरलीमनोहर मैदान में दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा का आयोजन होगा।
आयोजन समिति के मयंक भारद्वाज ने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। विशाल पांडाल जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। आयोजन से जुड़े गजानन्द रामावत ने बताया कि इस वृहद आयोजन में 200 से अधिक संतों का समागम भी होगा। रामावत ने बताया कि भोजन, यातायात, निवास आदि संबंधी कमेटियों का गठन किया गया है।
नरसिंहदास मीमाणी व भंवरलाल साध ने बताया कि बीकानेरवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीमलूकपीठधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से कथा वाचन का अवसर मिलेगा। महादेव रामावत ने बताया कि आस्था चैनल के अलावा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया।
विमोचन अवसर पर श्रवण सोनी, रामकिशन डागा, कैलाश सोलंकी, एडवोकेट शिवशंकर गहलोत, रामगोपाल अग्रवाल, पंकज रामावत, सुरेन्द्र डागा, महेन्द्र साध, रामचंद्र रामावत एवं चंद्रकांत देपावत आदि उपस्थित रहे।