श्री जैन कन्या कॉलेज में मिंगल का हुआ आगाज
बीकानेर। श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में श्री जैन पाठशाला सभा और संचालित संस्थाओं के अध्यक्ष विजय कोचर और सचिव सीए मानकचंद कोचर के आतिथ्य में मिंगल 2023-24 का आगाज हुआ। अध्यक्ष विजय कोचर ने छात्राओं के शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहने तथा ऊर्जावान एवं सकारात्मक रहकर जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। मिंगल 2023-24 के प्रभारी डॉ राजेन्द्र जोशी के अनुसार 100 मीटर दौड़ में रिद्धि पुगलिया प्रथम, चंचल भाटी द्वितीय और माधवी कुशवाहा तृतीय रही।
तीन टांग दौड़ में चांदनी व ज्योति प्रथम, खुशबु व भारती द्वितीय तथा ख़ुशी व ज्योति तृतीय रही। लम्बी कूद में चांदनी प्रथम, चंचल द्वितीय और पल्लवी तृतीय रही। रस्साकस्सी में प्रियांशी एंड समूह टीम विजेता और मेघा एंड समूह टीम उपविजेता रही।
खेल प्रशिक्षक अरुण सक्सेना ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को अध्यक्ष विजय कोचर, सचिव माणकचंद कोचर और प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया।