एक माह से गुमशुदा है श्रवण, मिले तो यहां करें सूचना
बीकानेर। खेतेश्वर बस्ती निवासी 23 वर्षीय श्रवण साध विगत 20 नवम्बर 2023 से गुमशुदा बताया जा रहा है। इस संबंध में गंगाशहर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज की गई है। पिता भंवरदास साध ने बताया कि श्रवण साध 20 नवम्बर को सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से निकला था जो आज लगभग एक माह होने पर भी घर नहीं लौटा है। उक्त युवक के बारे में जानकारी मिलने पर असहाय सेवा संस्थान बीकानेर अथवा 9929586834, 9352830817 पर सम्पर्क किया जा सकता है।