झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा, धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
बीकानेर। हनुमान जन्मोत्सव में विभिन्न मंदिरों में बजरंग बली का विशेष पूजन व शृंगार किया गया। श्री बजरंग धोरा धाम में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर का भव्य मेला भरा गया।
बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 551 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया गया।
श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा महाआरती की गई। लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम सूरदासाणी बगेची में पूनरासर बाबा का पुजारी मनोज भोजक, जेएनवी में पं. सुंदर शर्मा ने तथा नाथसागर में पुजारी मनोज सेवग ने तथा कुंडियागट हनुमा मित्र मंडली द्वारा बाबे का विशेष शृंगार कर पूजन किया। इसके साथ ही डागा चौक, जस्सूसर गेट, मोहता चौक, रतनबिहारी पार्क समक्ष स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, ग्रेज्यूएट हनुमान मंदिर, पूनरासर धाम आदि मंदिरों में मेले लगे।
शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी द्वारा हिंदू महोत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जो कि खरनाड़ा मैदान से रवाना होकर सोनारों की गुवाड़, रांगड़ी चौक, बड़ा बाजार, मावा पट्टी, तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, सादुलसिंह सर्किल से होते हुए जुनागढ़ किले के सामने अंजनी माता के मंदिर के आगे समापन हुआ। यात्रा में भारत माता, भगवान श्रीगणेश, बालाजी महाराज, भोलेनाथ, संतगण के साथ-साथ अनेक तरह की करीब 50-60 झांकियां शामिल रही। यात्रा में जगह-जगह पर लोगों ने बजंरग दल के दुर्गासिंह शेखावत का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विनोद सैन, वीएचपी के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, मीडिया प्रमुख चेतन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, भाजपा नेता अविनाश जोशी, विप्र फाउंडेशन के भंवर पुरोहित, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, बजरंग दल के बजरंग तंवर, योगेश जांगिड़, विक्रम सिंह रावत, सूरज पुरोहित, धमेन्द्र सारस्वत, श्रवण सिंह खारा, सूरजप्रकाश राव, दुष्यंत तंवर, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस, हेमंत कच्छावा, टाइगर यूनियन के युधिष्ठर सिंह भाटी एवं प्रणव भोजक आदि शामिल रहे।