गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश
जयपुर में दिन दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 25 अक्टूबर को करधनी इलाके में आशीष कुमावत की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। शूटरों को हत्या की सुपारी देने वाला रमेश मारवाल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है।