कंपकंपाती ठंड का कहर, देखे 26 शहरों का तापमान
बीकानेर। आज बीकानेर में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राजस्थान आज मंगलवार को भी अलवर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में अति कोल्ड डे दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के कई जिलों में 7 दिन तक घना कोहरा और सर्द हवा का दौर चलेगा। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि जैसे जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वैसे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की वजह से धूजणी छूटेगी।
पाला पडऩे की संभावना – मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन चार दिवस में तापमान में गिरावट होने की भविष्यवाणी के मद्देनजर फसलों में पाले से नुकसान की आशंका के चलते कृषि विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि आगामी तीन-चार दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका जताई गई है जिसके चलते पाले से फसलों को नुकसान होने की आशंका है । सरसों , मटर, चना जैसी फसलों को नुकसान होने की अधिक आशंका है।