शिवम् रेजीडेंसी में होगा गुरुजनों का सम्मान, शिक्षक दिवस पर विशेष डिस्काउंट ऑफर किया जारी
बीकानेर। जो अज्ञान के अंधेरों को दूर कर ज्ञान के उजाले देता है वही शिक्षक कहलाता है। शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों के सम्मान में गुरुवार को शिवम् रेजीडेंसी में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है। शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि शिवम् रेजीडेंसी में धार्मिक व सामाजिक आयोजन धूमधाम से मनाए जाते हैं। गणेश महोत्सव हो या स्वतंत्रता दिवस आदि सभी विशेष अवसरों पर शिवम् रेजीडेंसी में आयोजन किए जाते हैं। इस बार शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही 20 रुपए प्रति स्क्ैवयर फुट की छूट भी प्रत्येक प्लॉट पर दी जा रही है। 50 प्रतिशत पहले जमा करवाने पर शेष अमाउंट पर 180दिन तक कोई ब्याज राशि नहीं लगाई जाएगी। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि शिवम डवलपर्स द्वारा नाल रोड दहिया विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर शिवम् रेजीडेंसी में वाजिब दरों पर प्लॉट उपलब्ध करवा कर आमजन को भी विकास की राह में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
बीकानेर में शहरी क्षेत्र के नजदीक, सुखद और बेहद हरियाली भरे वातावरण बसी शिवम् रेजीडेंसी सबकी पसंदीदा रेजीडेंसी बन गई है। विगत काफी समय से नाल रोड एरिया बीकानेर का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। बीकानेर नागौर बेसिन के सर्वे में तेल- गैस की खोज से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेंगे। इस क्षेत्र में पहले से ही एयरपोर्ट स्थापित है और गैस, तेल, सोलर, रिसॉर्ट्स, होटल्स और धार्मिक स्थलों के कारण अब यह क्षेत्र और भी विकसित हो रहा है। शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो की कऱीब सौ बीघा में विकसित की गई है। विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा 30 फुट , 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 5 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा ग्राहक को साइट विजि़ट करने पर आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते हैं।