शिवम रेजीडेंसी : स्वतंत्रता दिवस पर ‘एक पेड़ देश के नाम’ का होगा आयोजन, देशभक्ति गीतों की होगी प्रस्तुतियां
बीकानेर। पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। इसी उद्देश्य के अनुरूप शिवम रेजीडेंसी में एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा। शिवम रेजीडेंसी के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि 10 हजार से अधिक पेड़ों से हरी-भरी शिवम रेजीडेंसी में एक पेड़ देश के नाम अभियान से पर्यावरण संरक्षण को और भी बल मिलेगा। सुबह 11 से सायं 7 बजे तक पौधरोपण के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति व हाईटी पार्टी का भी आनन्द लिया जा सकता है। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्लॉट की हर खरीद पर आईफोन-15 का ऑफर भी दिया जा रहा है।
यह ऑफर 25 अगस्त तक लागू रहेगा। आपको बता दें नाल रोड से डइयां विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर सपनों की नगरी बसी है जिसका नाम है शिवम् रेजीडेंसी। 10 हजार से अधिक पेड़ों, सीसी टीवी कैमरों की सुरक्षा, 24&7 सिक्योरिटी, वाईफाई जोन, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, ओपन जिम, इनडोर गेम्स, टेनिस कोर्ट, सेल्फी प्वाइंट, रेन डांस, योगा सेंटर आदि अनेक सुविधाओं के साथ शिवम् रेजीडेंसी निवेश के लिए भी बेहतर साबित हो रही है। शिवम रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 5 लाख रुपये से शुरू होती है। प्रोजेक्ट साइट देखने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते हैं।